Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Ayushman incentive Woman employee lost her job scam

आयुष्मान का इंसेंटिव पाने के फेर में महिलाकर्मी ने गंवा दी नौकरी, ऐसे किया था घपला

जिला अस्पताल कोरोनेशन में आयुष्मान के तहत डॉक्टर-कर्मचारियों को बांटी गई प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी सामने आई है। प्रशासनिक अनुभाग की एक महिला कर्मचारी ने अपना नाम सूची में जोड़ा था।

देहरादून। चांद मोहम्मद Sun, 24 Sep 2023 05:18 AM
share Share

जिला अस्पताल कोरोनेशन में आयुष्मान के तहत डॉक्टर-कर्मचारियों को बांटी गई प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी सामने आई है। प्रशासनिक अनुभाग की एक महिला कर्मचारी ने अपना नाम सूची में जोड़कर 31 हजार रुपये बैंक खाते में ले लिए। जबकि, सूची में उनका नाम नहीं था। यह मामला पकड़ में आने पर कमेटी से जांच कराई गई।

कमेटी की संस्तुति पर आउटसोर्स संविदा पर तैनात कर्मचारी से रिकवरी की गई और उसे नौकरी से हटा दिया गया है। वहीं, काफी कर्मचारियों ने इंसेंटिव नहीं मिलने एवं दूसरे कर्मियों को ज्यादा इंसेटिव देने का आरोप लगाया। प्रबंधन ने इन शिकायतों पर तीन सदस्यीय कमेटी को वितरण एवं उनकी शिकायतों की जांच सौंपी है।

33 लाख का बांटा गया इंसेंटिव कोरोनेशन अस्पताल से मिली सूचना के मुताबिक आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक दो करोड़ बीस लाख तैंतीस हजार एक सौ पचास रुपये प्राप्त हुए। इसका पंद्रह प्रतिशत यानी 33 लाख चार हजार नौ सौ तिहत्तर रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में डॉक्टरों-कर्मचारियों में बांटी गई।

दून अस्पताल में वितरण टला दून अस्पताल में आयुष्मान के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपये का इंसेंटिव बांटे जाने की योजना फिलहाल टाल दी गई। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के निर्देश पर बीते महीने एचओडी से डिटेल मांगी गई थी। लेकिन डेंगू के चलते इस पर विराम लग गया है। इधर, डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि दिवाली से पहले इंसेंटिव बांटा जाएगा, ताकि अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को त्योहार पर राहत मिल सके।

शासनादेश के मुताबिक, प्रभारियों की ओर से उपलब्ध कराई सूची के आधार पर इंसेंटिव बांटा गया है। इस बीच, कुछ कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं कि उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाए। कमेटी इस पर भी विचार विमर्श कर रही है। लेकिन, जिस कर्मचारी ने गलत तरीके से प्रोत्साहन राशि पाई, कमेटी की संस्तुति पर रिकवरी के बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया है।
डॉ. शिखा जंगपांगी, पीएमएस, कोरोनेशन अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें