ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड‘नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप’के लिए ‘औली’ की तैयारी पूरी

‘नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप’के लिए ‘औली’ की तैयारी पूरी

औली में बर्फबारी से गदगद पर्यटन विभाग नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप कराने की तैयारी में है। इसे लेकर सोमवार को सरकार की इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ वार्ता हुई। सरकार ने एसोसिएशन को हरसंभव मदद का...

‘नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप’के लिए ‘औली’ की तैयारी पूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 09 Jan 2019 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

औली में बर्फबारी से गदगद पर्यटन विभाग नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप कराने की तैयारी में है। इसे लेकर सोमवार को सरकार की इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ वार्ता हुई। सरकार ने एसोसिएशन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सचिवालय में सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता के बीच पहले दौर की वार्ता हुई। इसके बाद सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के कक्ष में विस्तृत वार्ता हुई। बताया गया कि औली में इस बार अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीयस्तर की स्कीइंग चैम्पियनशिप के अनुकूल माहौल है। पर्याप्त बर्फ होने के साथ ही जीएमवीएन की स्नो मेकिंग मशीनें भी बेहतर काम कर रही हैं। सचिव पर्यटन ने जोर दिया कि शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों की गतिविधियों को बढ़ावा देने को औली में प्रतियोगिता कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एसोसिएशन को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी। नेशनल गेम्स के लिए करीब करीब बातचीत तय भी हो गई। एसोसिएशन नेशनल, इंटरनेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप समेत सभी विकल्पों पर विचार करेगी। जल्द सरकार को आयोजन व तारीख को लेकर एसोसिएशन सूचना देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें