ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडड्राइविंग लाइसेंस के लिए 15 अक्तूबर तक वेटिंग

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 15 अक्तूबर तक वेटिंग

नए मोटर व्हीकल ऐक्ट की जुर्माने की नई दरें अभी प्रभावी नहीं हुईं, लेकिन वाहन चालकों में इसका डर बैठ गया है। एक सिंतबर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की तादाद कई गुना बढ़ चुकी है। लाइसेंस...

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 15 अक्तूबर तक वेटिंग
लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। रविन्द्र थलवाल Wed, 11 Sep 2019 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नए मोटर व्हीकल ऐक्ट की जुर्माने की नई दरें अभी प्रभावी नहीं हुईं, लेकिन वाहन चालकों में इसका डर बैठ गया है। एक सिंतबर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की तादाद कई गुना बढ़ चुकी है। लाइसेंस के लिए वेटिंग 15 अक्तूबर तक पहुंच गई है। पांच हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।  परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए  250 से 300 लोग प्रतिदिन आवेदन करते थे। इसमें 150 लोगों के लाइसेंस रोजाना बन जाते थे। ऐसे में आवेदन करने के एक-दो दिन बाद लाइसेंस बनाने का नंबर आ जाता था, लेकिन अब लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। एक सितंबर से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक  पांच हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं। 

इसलिए बढ़े आवेदन
नए ऐक्ट में बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। जुर्माना 1500 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया है। नाबालिग वाहन चलाता पाया गया तो वाहन स्वामी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना और तीन साल की सजा होगी। वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद होगा। भारी जुर्माने से बचने के लिए लोगों ने डीएल बनाने शुरू कर दिए हैं। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ी है। एक दिन में 150 लाइसेंस बन रहे थे। बढ़ती संख्या को देखते हुए एनआईसी से स्लॉट बढ़ाकर 200 कर दिया है। अब जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उनका टेस्ट के लिए जल्दी नंबर आ रहा है। -अरविंद पांडेय, आरटीओ देहरादून
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें