ऑल वेदर रोड पर टनल टूटने से फंसी 40 मजदूरों की जान, जानिए कब तक होना था पूरा निर्माण?
ऑल वेदर रोड के लिए प्रस्तावित टनल का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा होना था। लेकिन, किसी कारणवश निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। टनल में सिलक्यारा की और 200 मीटर पर मलबा आया है। टनल में 40 मजबूर फंसे हैं।

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिलें में निर्माणाधीन टनल के टूटने की वजह से करीब 40 मजदूर टनल के अंदर फंस गए हैं। टनल में मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्कयू कार्य जारी है।
यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के लिए निर्माणाधीन टनल टूटी है। जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का निर्माण किया जा रहा था।ऑल वेदर रोड के लिए टनल निर्माण के लिए मजदूर काम कर रहे थे। यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूस्खलन की वजह से टनल का हिस्सा टूट गया है। सूत्रों की बात मानें तो टनल में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए करीब दो से तीन दिन का समय लग सकता है। टनल में मलबा हटाने के लिए प्रशासन की ओर से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया सकता है।
ऑल वेदर रोड के लिए प्रस्तावित टनल का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा होना था। लेकिन, किसी कारणवश निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। टनल में सिलक्यारा की और 200 मीटर पर मलबा आया है। काम कर रहे सभी मजदूर इसके अंदर 800 मीटर की दूरी पर फंसे हुए हैं। सिलक्यारा की तरफ से टनल के मुहाने से 150 मीटर अंदर टनल है।
जानिए कितनी है टनल की लंबाई
ऋषिकेश-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड पर बन रही टनल की लंबाई 4.5 किलोमीटर है। खराब मौसम और निर्माण एजेंसी की कड़ी मशक्कत की वजह से करीब-करीब 4 किलोमीटर तक टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे पहले की टनल का निर्माण कार्य पूरा होता, टनल के टूटने की वजह से मजदूर फंस गए हैं। मार्च 2024 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मजदूरों के लिए राहत-बचाव कार्य जारी
निर्माणाधीन टनल के टूटने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया। टनल के अंदर फंसे लोगों की जान बचाने को आक्सीजन के लिए पाइप डालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें पर बचाव कार्य करने में जुटी हुई है। लेकिन, टनल में लगातार मलबा आने का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम धामी ने लिया अपडेट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में टूटी टनल पर अपडेट लिया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी को हर संभव मदद करने को कहा गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत बचाव दल को त्वरित कार्रवाई करते हुए टलन के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
