उत्तराखंड में आज से फिर खुलेंगी शराब की दुकानें
आज से प्रदेश भर में शराब की दुकानें खुलेंगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शराब कारोबारियों ने ये फैसला लिया। सोमवार को रुद्रपुर में शराब ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन दिया था।...

Shivendra हिन्दुस्तान टीम, देहरादून।Tue, 26 May 2020 05:56 AM
ऐप पर पढ़ें
आज से प्रदेश भर में शराब की दुकानें खुलेंगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शराब कारोबारियों ने ये फैसला लिया। सोमवार को रुद्रपुर में शराब ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने मांगो की जानकारी होने और मंगलवार को शासन स्तर से वार्ता का आश्वासन दिया। इसके बाद ठेकेदारों ने सोमवार रात सहमती से दुकानें खोलने का फैसला लिया।
शराब कारोबारियों की ये भी हैं मांगे
- मासिक अधिभार ख़त्म कर रोज़ाना बिक्री पर टैक्स लें
- कोविड टैक्स हटाया जाए
- मार्च या उस से पहले का जो स्टॉक ना उठा हो उसका रिफंड मिले
- नवीनीकरण दुकानों में अवशेष स्टॉक अधिभार का रिफंड मिले
- शराब और बियर पर लाभ 25 प्रतिशत कर दिया जाए
- लॉकडाउन में नवीनीकरण फीस और लाइसेंस फीस माफ की जाए
- शराब कारोबारियों पर दर्ज मुकदमे वापिस हों
