Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़AIIMS Rishikesh General OPD service resumed

एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी सेवा फिर से शुरू, जानें कैसे मिलेगा इलाज

संक्षेप: कोरोना मामले बढ़ने के कारण बंद की गई एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। एम्स में मंगलवार से फिर ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है।   कोविड के चलते 24 जनवरी...

Wed, 9 Feb 2022 12:43 PMHimanshu Kumar Lall संवाददाता, ऋषिकेश ,
share Share
Follow Us on
एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी सेवा फिर से शुरू, जानें कैसे मिलेगा इलाज

कोरोना मामले बढ़ने के कारण बंद की गई एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। एम्स में मंगलवार से फिर ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है।   कोविड के चलते 24 जनवरी को एम्स की जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। ऋषिकेश में कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के बाद एम्स प्रशासन ने यह फैसला लिया था।

एम्स की ओर से सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन ओपीडी से परामर्श दिया जा रहा था। इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाएं नियमित रहीं। लेकिन कोरोना के मामले घटने के बाद अब मंगलवार से ओपीडी सेवाएं संस्थान में दोबारा बहाल हो गई हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने जनरल ओपीडी मंगलवार से दोबारा शुरू होने की पुष्टि की है। 

घर बैठे भी ले सकते हैं मदद
सामान्य मरीज घर बैठे एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863 और 7302895044 पर संपर्क कर सकते हैं।  

Himanshu Kumar Lall

लेखक के बारे में

Himanshu Kumar Lall
हिमांशु कुमार लाल पत्रकारिता में दो दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं। वह अंग्रेजी और हिंदी अखबारों सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ‘हिन्दुस्तान’ के डिजिटल पत्रकारिता में जुड़ने से पहले वह अंग्रेजी अखबार ‘ द पायनियर’ में उत्तराखंड स्टेट इंचार्ज रह चुके हैं। दो दशकों के लंबे पत्रकारिता के सफर में उन्होंने अंग्रेजी अखबार ‘ द ट्रिब्यून’ और अमर अजाला सहित दूरदर्शन में भी अपनी सेवाएं दी हैं। पत्रकारिता और मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। 2005 में डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स कर चुके हैं। वह उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक, धार्मिक, पर्यटन, सामाजिक सहित जन सरोकार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। डिफेंस, राजनीतिक, स्वास्थ्य, पर्यटन और क्राइम से जुड़ी खबरें में उनका विशेष रुझान है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।