एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी सेवा फिर से शुरू, जानें कैसे मिलेगा इलाज
संक्षेप: कोरोना मामले बढ़ने के कारण बंद की गई एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। एम्स में मंगलवार से फिर ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। कोविड के चलते 24 जनवरी...

कोरोना मामले बढ़ने के कारण बंद की गई एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। एम्स में मंगलवार से फिर ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। कोविड के चलते 24 जनवरी को एम्स की जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। ऋषिकेश में कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के बाद एम्स प्रशासन ने यह फैसला लिया था।
एम्स की ओर से सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन ओपीडी से परामर्श दिया जा रहा था। इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाएं नियमित रहीं। लेकिन कोरोना के मामले घटने के बाद अब मंगलवार से ओपीडी सेवाएं संस्थान में दोबारा बहाल हो गई हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने जनरल ओपीडी मंगलवार से दोबारा शुरू होने की पुष्टि की है।
घर बैठे भी ले सकते हैं मदद
सामान्य मरीज घर बैठे एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863 और 7302895044 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेखक के बारे में
Himanshu Kumar Lallलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




