ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडडीएवी-डीबीएस कालेज में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन, डीबीएस में प्राचार्य व शिक्षकों को दो घंटे तक बनाया बंधक

डीएवी-डीबीएस कालेज में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन, डीबीएस में प्राचार्य व शिक्षकों को दो घंटे तक बनाया बंधक

परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने और पूर्व सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे छात्रों ने डीएवी और डीबीएस कालेज में प्रदर्शन किया। डीबीएस कालेज में छात्रनेताओं ने सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू...

डीएवी-डीबीएस कालेज में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन, डीबीएस में प्राचार्य व शिक्षकों को दो घंटे तक बनाया बंधक
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 14 Nov 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने और पूर्व सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे छात्रों ने डीएवी और डीबीएस कालेज में प्रदर्शन किया। डीबीएस कालेज में छात्रनेताओं ने सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू नहीं होने दी और प्राचार्य कक्ष में मीटिंग कर रहे प्राचार्य व अन्य शिक्षकों को दो घंटे तक बंद कर कक्ष में ताला जड़ दिया। काफी देर बाद छात्र किसी तरह शांत हुए और ताला खोला गया। बुधवार सुबह आठ बजे डीबीएस कालेज में पीजी और यूजी के समेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं शुरू की गई, इसी बीच छात्रसंघ से जुड़े छात्र वहां पहुंचे ओर परीक्षा न कराने की मांग की, जब शिक्षकों ने छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो छात्रनेताओं ने परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं की कापियां छीन ली। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में बैठे छात्रों को वहां से बाहर निकाल दिया और तालाबंदी की। छात्रों ने प्राचार्य कक्ष पर जाकर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि पुराने सेमेस्टर का रिजल्ट लटका हुआ है, जबकि विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर परीक्षाएं करानी शुरू कर दी है, ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। कालेज की ओर से छात्रहित में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्राचार्य डा. एके बयानी ने छात्रों को समझाने की कोशिश की,लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद प्राचार्य ने शिक्षकों की बैठक ली, जिस पर छात्र विरोध करने लगे, छात्रों ने कक्ष में बैठे प्राचार्य और शिक्षकों को बंधक बनाकर कक्ष में ताला जड़ दिया। करीब दो घंटे के बाद किसी तरह से छात्र शांत हुए और ताला खोला। इसके बाद छात्र बिंदाल स्थित विश्वविद्यालय के सब ऑफिस पहुंचे और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर नेगी ने कहा कि पूर्व सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने के बाद अगले समेस्टर की परीक्षा शुरू की जाए,लेकिन कालेज छात्रहित में यह कार्य नहीं कर रहा है। इस दौरान छात्रसंघ महासचिव शिवम जोशी, हिमांशु कुमार, अतुल थपलियाल, आयुष उनियाल, राजा गोदियाल, अजय नेगी, अतुल, करन आदि मौजूद रहे। 

डीबीएस में अब 16 से होंगी परीक्षाएं: प्राचार्य
डीबीएस में छात्रो के विरोध को देखते हुए आंतरिक परीक्षाएं अब 16 से होंगी। छात्रों का आंदोलन तेज रहा तो कालेज में इस दिन पुलिस और प्रशासन की देखरेख में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्राचार्य डा. एके बियानी ने बताया कि 25 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं,जिनके पूर्व सेमेस्टर के परिणाम नहीं आए। विश्वविद्यालय से हुई वार्ता के बाद रुके हुए परिणाम गुरुवार को आने की उम्मीद है। इसलिए 16 से परीक्षाएं शुरू की जाएंगी, यदि विरोध ज्यादा रहा तो पुलिस प्रशासन से मदद ली जाएगी। कालेज ने बीए व बीएससी के प्रथम, तृतीय, पांचवीं सेमेस्टर की तिथि जारी कर दी है। 16 से शुरू होने वाले पेपर 27 तक चलेंगे। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें