ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडआईआईटी यौन उत्पीड़न मामले में कोतवाली घेरी

आईआईटी यौन उत्पीड़न मामले में कोतवाली घेरी

आईआईटी रुड़की में दलित शोधार्थी छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज करने और आरोपी प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस कोतवाली में जमकर हंगामा किया।...

आईआईटी यौन उत्पीड़न मामले में कोतवाली घेरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, रुड़कीTue, 18 Dec 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी रुड़की में दलित शोधार्थी छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज करने और आरोपी प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस कोतवाली में जमकर हंगामा किया। घंटों कोतवाली में हंगामे, धरना-प्रदर्शन के बाद दो दिन का समय दिया गया।  आईआईटी रुड़की में शोध कर रही एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी थी। शुक्रवार को छात्रा की ओर से दी गई तहरीर में आईआईटी निदेशक, डीन सहित कई प्रोफेसरों पर मुकदमे की मांग की गई थी। एसएसपी की ओर से जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया। सोमवार सुबह पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। छात्रा के समर्थन में सुबह करीब 11 बजे भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह सिंह से मामले में तत्काल एससीएसटी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि नियमों के अनुसार दलित उत्पीड़न में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इंस्पेक्टर ने एसआईटी जांच होने की बात कही। कहा कि एसआईटी तीन दिन में जांच पूरी कर देगी। उसके बाद आगे कार्रवाई होगी। भीम आर्मी और छात्रा तत्काल मुकदमे की मांग पर अड़ गई। इसके बाद कोतवाली में हंगामा शुरू हो गया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बारह बजे से कोतवाली परिसर में धरना शुरू कर दिया। सूचना पर एएसपी मनोज कत्याल भी पहुंचे। उनकी भी कार्यकर्ताओं से बात हुई। लेकिन मामले में कोई हल नहीं निकल पाया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती रही। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुला दिया गया। इसके बाद फिर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच फिर वार्ता हुई। जिसमें कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया गया।  कार्यकर्ताओं ने चेताया कि इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर आईआईटी के सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे। कोतवाली में बसपा के पूर्व प्रदेश  अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, जिलाध्यक्ष योगराज भी पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी महक सिंह, दीपक, प्रमोद महाजन, सुशील पाटिल, सोनू लाठी, धर्मेद्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें