Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़80 lakhs were cheated on pretext of daughter marriage chacha bhatija played cunning trick

बेटी की शादी का झांसे से ठगे 80 लाख, चाचा-भतीजे ने मिलकर चली शातिराना चाल

गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि पति कोटद्वार में है। उसकी पुत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है। उसके सहपाठी संदीप कुमार मौर्य घर पर आने जाने लगा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

Himanshu Kumar Lall रुड़की, हिन्दुस्तान, Wed, 31 July 2024 08:09 AM
share Share

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की पुत्री के सहपाठी ने अपने चाचा के साथ मिलीभगत कर महिला से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर चाचा भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि पति कोटद्वार में है। उसकी पुत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है। उसके सहपाठी संदीप कुमार मौर्य घर पर आने जाने लगा था। इस बीच संदीप ने वर्ष 2020 में बताया कि एक प्लॉट की गवाही के लिए कुछ जगह उनके हस्ताक्षर कर कागजात तैयार कराने हैं और लिखापढ़ी के लिए करीब 18 लाख रुपये लिए थे।

इसके बाद पुत्री के शादी विवाह के लिए रिश्तेदारों से उधार लिए करीब 80 लाख रुपये जेवरात सहित संदीप ने अपने पास रख लिए थे। कहा था की पुत्री का जब विवाह होगा तो वह सारे जेवरात और कैश को लौटा देगा। आरोप है कि कुछ समय बाद पुत्री का रिश्ता तय हो गया। विवाह की तैयारी शुरू होने लगी तो संदीप से उधार में दिए गए पैसे और जेवरात मांगे।

उसने लौटाने से साफ मना कर दिया। मामला बढ़ने पर संदीप अपने चाचा तेजपाल को भी लेकर आया। इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी। आरोप है कि संदीप ने अपने चाचा तेजपाल के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर प्लॉट और संपत्ति अपने नाम करा लिए थे।

विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने संपत्ति, कैश और जेवरात लौटने से साफ इनकार कर दिया था। इस वजह से पुत्री का रिश्ता भी टूट गया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि संदीप कुमार मौर्य पुत्र इसम सिंह निवासी ब्रहमपुर कोतवाली रुड़की और तेजपाल निवासी ब्रहमपुर रुड़की कोतवाली के खिलाफ धोखाधड़ी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें