ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड: लोनिवि में 39 इंजीनियर्स इधर से उधर हुए

उत्तराखंड: लोनिवि में 39 इंजीनियर्स इधर से उधर हुए

उत्तराखंड सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 39 इंजीनियरों को इधर से उधर किया है। इनमें तीन अधीक्षण अभियंता, 23 अधिशासी अभियंता और सात प्रभारी सहायक अभियंता शामिल हैं।  अपर मुख्य सचिव लोनिवि की ओर से...

उत्तराखंड: लोनिवि में 39 इंजीनियर्स इधर से उधर हुए
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 09 Jan 2019 12:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 39 इंजीनियरों को इधर से उधर किया है। इनमें तीन अधीक्षण अभियंता, 23 अधिशासी अभियंता और सात प्रभारी सहायक अभियंता शामिल हैं।  अपर मुख्य सचिव लोनिवि की ओर से किए गए आदेश के अनुसार हरीश पांगती को सिविल वृत्त हरिद्वार, रणजीत सिंह को प्रमुख अभियंता कार्यालय, बीएन पांडे को वर्ल्ड बैंक वृत्त पिथौरागढ़ के साथ साथ तृतीय वृत्त पिथौरागढ़ का भी प्रभार दिया गया है। 
अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह को निर्माण खंड रुड़की, मोहम्म्द यूसुफ को कार्यालय मुख्य अभियंता ब्रिज देहरादून, मदन राम आर्य प्रांतीय खंड डीडीहाट स्थानांतरित किया है। अधिशासी अभियंता अनुपम सक्सेना विश्व बैंक डिवीजन अस्कोट, उमेश चंद्र पंत प्रांतीय खंड बागेश्वर, पीएमजीएसवाई बागेश्वर, सुरेश कुमार तोमर को निर्माण खंड उत्तरकाशी, विजय कुमार प्रांतीय खंड अल्मोड़ा, मीना भट्ट ब्रिज खंड हल्द्वानी, हिम्मत सिंह रावत निर्माण खंड हल्द्वानी, अरुण पांडे प्रांतीय खंड पौड़ी, केके तिलारा निर्माण खंड खटीमा, एमसी शर्मा मुख्य अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा, पूरन जोशी विश्व बैंक नैनीताल, सुनील कुमार हल्द्वानी, सतीश चंद्र आर्य विश्व बैंक चम्पावत, महिपाल रावत निर्माण खंड लक्सर में तैनाती दी गई है। प्रभारी एवं सहायक अभियंता मिन्हाजुल हक को रुड़की, बृजेंद्र ठाकुर को अस्थाई खंड भवाली, हरिमोहन उप्रेती काशीपुर, हिमांशु भट्ट रानीखेत, पुष्कर नेगी रुड़की, राजेंद्र पांडे नैनीताल, जगदीश चंद्र पांडे अल्मोड़ा, प्रकाश चंद्र तिवारी नैनीताल, अनुज कुमार सिंह दुगड्डा, राजेंद्र प्रसाद सती नैनीताल, कनिष्ठ अभियंता संजय कठैत नरेंद्रनगर, वरिष्ठ सहायक जगपाल सिंह श्रीनगर व वरिष्ठ सहायक घनश्याम सत्यवली को एडीबी बागेश्वर भेजा गया है। 

सात सहायक अभियंताओं के प्रमोशन
लोक निर्माण विभगा में सात सहायक अभियंताओं को प्रभारी अधिशासी अभियंता भी बनाया गया है। जगदीश रावत को अस्थाई खंड थराली, डीसी नौटियाल को निर्माण खंड श्रीनगर, देव सिंह बसनाल अस्थाई खंड बेरीनाग, महिपाल सिंह प्रांतीय खंड पिथौरागढ़, अशोक कुमार विश्व बैंक खंड पौड़ी, मकान सिंह निर्माण खंड गैरसैंण और गोपाल बिष्ट को पीएमजीएसवाई खंड पिथौरागढ़ का प्रभारी अधिशासी अभियंता बनाया गया है।   

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें