ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना के 239 नए मामले, कुल संख्या 4515 हुई, अबतक 52 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 239 नए मामले, कुल संख्या 4515 हुई, अबतक 52 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 4500 को पार कर गई है। रविवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना महामारी की चपेट में...

उत्तराखंड में कोरोना के 239 नए मामले, कुल संख्या 4515 हुई, अबतक 52 की मौत
हिन्दुस्तान,देहरादूनSun, 19 Jul 2020 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 4500 को पार कर गई है। रविवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 239 नए मामलों के साथ कुल संख्या अब 4515 हो गई है। इसमें से 3116 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 1311 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार शाम 7.30 बजे तक राज्य में 35 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस घर को लौटे हैं। वहीं आज 2573 सैंपल राज्य के विभिन्न लैब्स में जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की डबलिंग रेट 22.37 पर है। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की बात करें तो राज्य में यह 69 प्रतिशत है। कुल जांच में 4.22 प्रतिशत में सैंपल्स में पॉजिटिविटी दर्ज हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें