ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडहरिद्वार सीट: 18 लाख से अधिक वोटर चुनेंगे सांसद

हरिद्वार सीट: 18 लाख से अधिक वोटर चुनेंगे सांसद

हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार 18 लाख से अधिक मतदाता सांसद चुनेंगे। वर्ष 2014 में मतदाताओं की संख्या 16,42,873 थी।  वर्ष 2014 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा...

हरिद्वार सीट: 18 लाख से अधिक वोटर चुनेंगे सांसद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Mon, 11 Mar 2019 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार 18 लाख से अधिक मतदाता सांसद चुनेंगे। वर्ष 2014 में मतदाताओं की संख्या 16,42,873 थी।  वर्ष 2014 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा ने मैदान में उतारा। निशंक ने कांग्रेस की उम्मीदवार हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को 1.77 लाख वोटों के अंतर से हराया। हरीश रावत की पत्नी रेणुका को जहां 3,98,340 वोट मिले, वहीं निशंक 5,67,662 वोट लेकर संसद पहुंचने में सफल रहे। तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद इस्लाम ने 113663 और चौथे नंबर पर रहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कंचन चौधरी (आईपीएस) ने 18170 वोट हासिल किए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 11,75,692 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था। 72 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया था।  14 विधानसभा क्षेत्र वाले हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 11 विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार जिले में हैं। इस कारण हार जीत में हरिद्वार की विशेष भूमिका रहती है। लगभग 25 फीसदी मुस्लिम मतदाता की भी हार-जीत में खासी भूमिका देखी जाती है। पिरान कलियर, भगवानपुर, मंगलौर और ज्वालापुर क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता अधिक संख्या में है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 24 लाख 5 हजार 753 थी। यहां की लगभग 60 फीसदी आबादी गांवों में रहती है। जबकि 40 फीसदी जनसंख्या का निवास शहरों में है। इस इलाके में अनुसूचित जनजाति का आंकड़ा मात्र 0.44 फीसदी है। जबकि अनुसूचित जाति की संख्या 19.23 फीसदी है। 

 

राजनीतिक दलों ने कहा-हम तैयार हैं 
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से ही हरिद्वार में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए थे। माह भर से भाजपा के साथ ही कांग्रेस और बसपा में बैठकों के दौर शुरू हो गए थे। लोक सभा चुनाव की घोषणा भाजपा, कांग्रेस व बसपा ने स्वागत किया है। तीनों दलों के नेताओं ने कहा है कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाईकमान के दिशा निर्देश मिलते ही प्रचार शुरू कर दिया जाएगा।     भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी पहले ही की जा चुकी है। बाइक रैली, बूथ स्तर पर बैठक और अपना परिवार कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था। वहीं युवा संसद के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया गया। 
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि टिकट वितरण तक ही मतभेद हैं। उसके बाद पूरी कांग्रेस एक मंच पर आकर प्रचार जुटेंगे।  जिसे भी हाईकमान टिकट देगा सभी कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे। संगठन बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी कर चुका है। 
बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान का कहना है कि इस बार बसपा का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। राज्य में सभी दलों ने स्वार्थ की राजनीति की है। अब तीसरे विकल्प के रूप में जनता बसपा को देख रही है।  

 

हरिद्वार में 31 जनवरी 2019 तक बनाए गए वोटर
महिला    - 8, 37,111 
पुरुष    - 9,61,706
थर्ड जेंडर    - 134
सर्विस वोटर    - 4999
कुल मतदाता    -18,03,950

 

ये विधानसभा क्षेत्र हैं हरिद्वार सीट में शामिल
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 14 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें रुड़की, खानपुर, झबरेड़ा, हरिद्वार शहर, डोईवाला, मंगलौर, लक्सर, रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ऋषिकेश, पिरान कलियर, भगवानपुर, ज्वालापुर, और देहरादून की धर्मपुर सीट शामिल है।  इनमें 11 विधानसभा सीटें हरिद्वार और तीन सीटें देहरादून जिले की हैं। 
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें