ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकेदारनाथ:धाम को जाने के लिए तीर्थ यात्रियों में जोश, दो दिन में 1045 ने किए दर्शन

केदारनाथ:धाम को जाने के लिए तीर्थ यात्रियों में जोश, दो दिन में 1045 ने किए दर्शन

केदारनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों पर यात्रा शुरू होने के दो दिनों में ही 1045 तीर्थयात्री केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं। गौरीकुंड से लेकर...

केदारनाथ:धाम को जाने के लिए तीर्थ यात्रियों में जोश, दो दिन में 1045 ने किए दर्शन
हिन्दुस्तान टीम, रुद्रप्रयाग Mon, 20 Sep 2021 04:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों पर यात्रा शुरू होने के दो दिनों में ही 1045 तीर्थयात्री केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही हो रही है। इधर, केदारनाथ धाम में आरती के दौरान भी बड़ी संख्या में यात्री पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

शनिवार को यात्रा शुरू होने के पहले दिन 285 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए जबकि रविवार को 760 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। दो दिनों में कुल 1045 तीर्थयात्री केदारधाम पहुंच कर दर्शन कर चुके हैं। वहीं केदारनाथ में आने वाले तीर्थयात्रियों की कोविड जांच के साथ देवस्थानम बोर्ड द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर मंदिर के सभा मंडप में भेजा जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए धाम में पुलिस तैनात है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें