ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरसीएसडी कैंटीन नहीं खुलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

सीएसडी कैंटीन नहीं खुलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

गौरव सेनानी संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों की यहां बैठक आहुत की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने श्रीनगर क्षेत्र में लंबे समय से सीएसडी कैंटीन खोले जाने पर बनी असमंजस की स्थिति पर गहरा आक्रोश प्रकट...

सीएसडी कैंटीन नहीं खुलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 01 Jan 2019 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरव सेनानी संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों की यहां बैठक आहुत की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने श्रीनगर क्षेत्र में लंबे समय से सीएसडी कैंटीन खोले जाने पर बनी असमंजस की स्थिति पर गहरा आक्रोश प्रकट किया। कहा यदि 15 दिन के अंदर सीएसडी कैंटीन नहीं खुलती है तो उन्हें धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा। बैठक में संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी ने कहा कि लंबे समय से श्रीनगर में सीएसडी कैंटीन खोले जाने की मांग की जा रही है। बावजूद आज तक श्रीनगर में सीएसडी कैंटीन खुलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा इससे पूर्व सैनिकों में गहरा आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द श्रीनगर में सीएसडी कैंटीन खोले जाने की मांग की। बैठक में दिनेश सिंह पटवाल, विजय सिंह राणा, सत्य सिंह तड़ियाल, होशियार सिंह, सलोप सिंह पंवार, रघुवीर सिंह नेगी, लाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, भाष्कर रतूड़ी, अरूण बहुगुणा, देव सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें