ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए एक सप्ताह और इंतजार

पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए एक सप्ताह और इंतजार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों को एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा। विवि की ओर से पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां जोरों पर...

पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए एक सप्ताह और इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSat, 13 Jul 2019 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों को एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा। विवि की ओर से पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। विवि 20 जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने के प्रयास में जुटा हुआ है। गढ़वाल विवि का नया शैक्षणिक सत्र आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया विवि की ओर से पूर्व से ही चल रही है। 17 जुलाई को परिसर खुलने पर बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कमेटियां बनने के बाद प्रवेश होने शुरू हो जाएंगे। साथ ही पीजी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम और स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कराने पर विवि का पूरा फोकस है। विवि के पीजी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एसएस रावत का कहना है कि 20 जुलाई तक पीजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कराने का प्रयास किया जा रहा है। कहा इसके बाद बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें