देवप्रयाग विस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण नाराज
देवप्रयाग विधानसभा में जल जीवन मिशन के तहत दिए गए कनेक्शनों पर ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गलत रिपोर्ट भेजी है। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति ठप होने की शिकायत की और जांच समिति की...
देवप्रयाग विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए कनेक्शनों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा कनेक्शनों की गलत रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। सामाजिक कार्यकार्ता गणेश भट्ट के नेतृत्व में पहुंचे दंदेली, सिरनी, बागवान, धारकोट, सिरोला, जियालगढ़ अनु बस्ती के ग्रामीणों ने कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। गणेश भट्ट ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। दूसरी ओर स्थानीय विधायक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन की उपलब्धियों का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से बागवान, पौड़ीखाल, लछमोली आदि पेयजल पंपिंग योजनाओं से जल जीवन मिशन में दिए गए कनेक्शन पर पानी आपूर्ति की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने की मांग की है।
दंदेली गांव के ग्रामीण रंगी लाल और राहुल कुमार ने बताया कि अनु बस्ती में पिछले 2 साल से पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुरानी व्यवस्था के तहत सीधे मुख्य टैंक से पेयजल लाइन जोड़े जाने की मांग की है। जियालगढ़ के ग्रामीण विजय कुमार ने बताया कि उनके तोक में बना हुआ पेयजल टैंक 4 वर्ष से लीकेज कर रहा है, जिस पर पानी एकत्र नहीं हो पाता है, जिस कारण गांव में पानी की भारी कमी बनी हुई है। बागवान गांव के गोविन्द प्रसाद ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से उनके घर में दिए गए हर घर नल कनेक्शन में आज तक एक बूंद पानी नहीं आया। जिससे वे सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट से ही पानी भरते हैं। गणेश भट्ट ने कहा कि कीर्तिनगर के सिरोला, डांग गांव में भी पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर पेयजल समस्या हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भट्ट ने बताया कि वार्ता के दौरान कीर्तिनगर तहसीलदार द्वारा जल निगम के अधिकारियों से बात कर एक सप्ताह में जांच समिति गठित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मौके पर सुरेन्द्र लाल, सोनी देवी, दिल्ला देवी, गोविन्द राम, प्रेम लाल, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।