ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरधूमधाम से किया गया श्रीगणेश मूर्ति का विसर्जन

धूमधाम से किया गया श्रीगणेश मूर्ति का विसर्जन

रुड़की की हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित गणेश महोत्सव महिलाओं ने डांडिया की प्रस्तुति दी। पिछले पांच से दिन से श्री गणेश उत्सव मंडल की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में सोमवार रात महिलाओं ने डांडिया डांस...

धूमधाम से किया गया श्रीगणेश मूर्ति का विसर्जन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 29 Aug 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की की हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित गणेश महोत्सव महिलाओं ने डांडिया की प्रस्तुति दी। पिछले पांच से दिन से श्री गणेश उत्सव मंडल की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में सोमवार रात महिलाओं ने डांडिया डांस किया। बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महिलाओं ने ग्रुप बना कर जमकर डांडिया खेला। बालिकाओं ने गणेश वंदना व डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पारुल गोयल, शबनम, नैना, अंजलि, मोनिका, रितु, अन्नू, अनीता गोयल, शवेता, पूजा, अन्नू, लक्ष्य, राघव, ध्रुव,अवंतिका आदि उपस्थित रहे। वहीं श्री शिव शक्ति सांई सेवा दल ने मंगलवार को धूमधाम से गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली। शोभ यात्रा सिविल लाइंस स्थित सांई मंदिर से सिविल लाइंस, रुड़की टाकिज चौक, नगर निगम पुल से होते हुई लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सम्पन्न हुई। वहां श्रद्धालुओं ने श्रीगणेश के जयकारों से के साथ पंडित शशी भूषण एवं ज्योति प्रसाद पैन्युली ने मूर्ति विसर्जन करवाया। इस दौरान अनिल चौधरी, अश्वनी चौधरी, सतीश यादव, चरणजीत सिंह खोखर, संजीव घाघट, दिनेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, राजकुमार वर्मा, जवाहर लाल, किरण भाटिया, राजीव घाघट, कविता चौधरी, प्रतिक बत्रा, अन्जू गुप्ता, सोनिया, जग्गी, गीता यादव, अमित, अश्वनी सैनी, संजना वर्मन, रश्मी शर्मा, मधूबाला, सत्येन्द्र, टीना घाघट, प्रगति घाघट, संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें