ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपेयजल की समस्या दूर होगी

पेयजल की समस्या दूर होगी

गोपेश्वर। नगर के एक इलाके में बनी पेयजल समस्या जल्द दूर होगी। जल संस्थान ने

पेयजल की समस्या दूर होगी
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीSat, 05 Mar 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के एक इलाके में बनी पेयजल समस्या जल्द दूर होगी। जल संस्थान ने दीन दयाल पार्क में 50 हजार लीटर का पेयजल टैंक बनाया है। जो 250 परिवारों की प्यास बुझायेगा।

नगर क्षेत्र के मोहल्लों में सुचारु पेयजल सप्लाई के लिए जल संस्थान ने दीन दयाल पार्क में 50 हजार लीटर का पेयजल टैंक बना दिया है। इसमें अमृत गंगा पेयजल योजना से पानी की सप्लाई होगी। इस टैंक से क्षेत्र के 250 परिवारों को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। मुख्यालय में गर्मी के मौसम में गोपेश्वर गांव, बसंत बिहार, पपडियाणा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी रहती है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि पेयजल समस्या को देखते हुए दीन दयाल पार्क में 50 हजार लीटर के पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही पुरानी लाइनों की भी मरम्मत कराई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें