
श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज अंकिता भंडारी के नाम पर हो
संक्षेप: अंकिता हत्याकांड के तीन साल पूरे होने पर श्रीनगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने सरकार से केस की मजबूत पैरवी और अपराधियों को कठोर सजा देने की मांग की। धरने...
अंकिता हत्याकांड को तीन साल पूरे होने पर ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन श्रीनगर द्वारा बुधवार को पीपलचौरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान तीन सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन श्रीनगर की सचिव पूजा भंडारी, उपाध्यक्ष विनीता खंडूरी, रचना भट्ट ने सरकार से हाईकोर्ट में अंकिता भंडारी केस की मजबूत पैरवी करने की मांग की है, जिससे अपराधियों को कठोर सजा मिले। धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर किये जाने और अंकिता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।पूजा

भंडारी ने कहा कि जब तक अंकिता को सम्पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी। धरने में बैठी विनीता खंडूड़ी ने कहा की महिलाओं, बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराध के कारण सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी। मौके पर रेशमा पंवार, समाजसेवी अनिल स्वामी, डॉ. मुकेश सेमवाल, भरत असवाल, मोनिका चौहान, निशा बिष्ट, राजदीप, भानु, प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




