ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरशिक्षकों की क्षमता और योग्यता को बढ़ाने को प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूरी

शिक्षकों की क्षमता और योग्यता को बढ़ाने को प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूरी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की ओर से डायमेंशंस ऑफ क्वालिटेटिव रिसर्च विषय पर आयोजित शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो गया...

शिक्षकों की क्षमता और योग्यता को बढ़ाने को प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 21 Aug 2019 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की ओर से डायमेंशंस ऑफ क्वालिटेटिव रिसर्च विषय पर आयोजित शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने कहा कि क्लेक्टिव रिसर्च के विभिन्न पक्षों में सामंजस्य के लिए कंप्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा वर्तमान में उच्च शिक्षा में हो रहे शोधों को कंप्यूटर की भाषा में ढालना तथा निंरतर उनका अद्यतन भी महत्वपूर्ण पक्ष है। कहा प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा शिक्षकों की गुणवत्ता को बढाकर शैक्षणिक संस्थान वर्तमान मानकों पर खरा उतर सकते हैं। चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक गतिविधि केंद्र में आयोजित उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि शोधपत्र लिखते हुए प्रकाशित करवाते समय शोधार्थियों को प्लेजरिज्म से बचना चाहिए। कहा कोई भी शोध किसी विशेष क्षेत्र में सीमित करके करना प्रासंगिक नहीं रह गया है। विशिष्ट अतिथि प्रो. जेपी पचौरी ने कहा वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षकों गुणवत्तापरक शोध अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की निदेशिका प्रो. इंदू पांडेय खंडूड़ी ने एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षक कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता और योग्यता को बढ़ाना है। कार्यक्रम में देशभर के फैकल्टी मेंबर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। मौके पर डा. राहुल कुंवर सिंह, डा. कविता भटट, डा. विजय प्रकाश, प्रो. विनोद नौटियाल, प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. मृगेंद्र सिंह, प्रो. बीना सकलानी, प्रो. जेके गोदियाल, डा. अजय सेमल्टी, डा. सर्वेश उनियाल, विवेक कुंवर एवं धूम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें