ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरचौरास परिसर में नाट्य समारोह का आगाज

चौरास परिसर में नाट्य समारोह का आगाज

गढ़वाल विवि के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केन्द्र विश्व रंगमंच का शुभारंभ हुआ। जिसमें केन्द्र के छात्रों द्वारा तैयार किये गये नाटकों का मंचन किया जायेगा। यह आयोजन 27 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें...

चौरास परिसर में नाट्य समारोह का आगाज
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 22 Mar 2018 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वाल विवि के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केन्द्र विश्व रंगमंच का शुभारंभ हुआ। इसमें केन्द्र के छात्रों द्वारा तैयार किये गये नाटकों का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन 27 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें केन्द्र के छात्र एवं शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये नाटकों का मंचन होगा। नाट्य समारोह का उद्घाटन संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता एवं वेद प्रकाश जमलोकी द्वारा किया गया। लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केन्द्र के प्राध्यापक डॉ. अजीत पंवार ने बताया कि नाटक का संवाद एक कौए से है। नाटक में यह संदेश देने का प्रयास किया है कि गर्मियों में हर कोई एक घड़ा रखे और पक्षियों के लिए भी छतों पर पानी रखे। ताकि कोई पक्षी प्यास से न मरे। नाटक में अंकित भट्ट, अमन खत्री, प्रीती, गौरांशी, आकषि काला, कशिश, विवेक, मिली महाजन, श्रेरीमा, मरिशा, अनुज, श्रेष्ठ, ऋतक, आर्यन, अभिनव नौटियाल ने पात्रों की भूमिका निभाई। इस मौके पर केन्द्र के प्राध्यापक डॉ. संजय पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद, परवेज अहमद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें