ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरछात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के मूल मंत्र दिए

छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के मूल मंत्र दिए

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्रों के लिए प्रेरक गोष्ठी...

छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के मूल मंत्र दिए
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSat, 17 Aug 2019 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्रों के लिए प्रेरक गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीएफ कमिश्नर दिल्ली रिजवान उद्दीन ने छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के मूलमंत्र दिए। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत और सटीक कार्य योजना के मंजिल हासिल करना संभव नहीं है। प्रेरक गोष्ठी में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने छात्रों को परिसर में शैक्षणिक क्रिया-कलापों की जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए छात्रों को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रो. मोनिका गुप्ता, डा. ममता आर्य, डा. सौरभ यादव, डा. सुधीर कुमार, डा.अनिल नौटियाल, डा.मोना सेमल्टी, सुधीर जोशी, आयुष मियां, राम प्रकाश, शैलेश, पवन सचिन, वीर व सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें