ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में एसएसबी प्रशिक्षुओं ने बनाई गजानन की हर्बल मूर्तियां

श्रीनगर में एसएसबी प्रशिक्षुओं ने बनाई गजानन की हर्बल मूर्तियां

श्रीनगर। हमारे संवाददाता

श्रीनगर में एसएसबी प्रशिक्षुओं ने बनाई गजानन की हर्बल मूर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 19 Sep 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी श्रीनगर के प्रशिक्षुओं ने गणेश भगवान की हर्बल मूर्तियां तैयार की हैं। इसमें किसी भी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं किया गया है। तीन दिन कठिन परिश्रम के बाद प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने दो हर्बल मूर्ति बनाकर तैयार की। एसएसबी के डीआईजी उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने प्रशिक्षुओं द्वारा प्राकृतिक पदार्थों से तैयार की गई मूर्तियों की खूब प्रशंसा की।

गणेश उत्सव पर प्रतिवर्ष गणेश भगवान की मूर्ति बाहर से मंगाई जाती थी। लेकिन इस बार उपनिरीक्षक प्रशिक्षुओं ने यहीं हर्बल मूर्ति बनाने का निर्णय लिया। मूर्तियों को बनाने वाले उपनिरीक्षक प्रशिक्षुओं एवं उनके इंस्ट्रक्टर ने बताया कि सबसे पहले मूर्ति के ढांचे को बंबू की सहायता से तैयार किया गया। सिर तथा अंदर का भाग बोरे, रस्सी तथा कागज, बाह्य भाग सूजी, दाल व चावल के दानों से तैयार किया गया। मूर्ति के मुकुट तथा गहनों का डेकोरेशन बांस व दाल के दानों से किया गया। दोनों मूर्तियों को देखने के बाद एसएसबी के अधिकारियों, प्रशिक्षुओं व फैमिली सदस्यों ने खूब सराहा। मूर्ति तैयार करने वालों में प्रशिक्षक नितिन अनावेरे, तसपाल, मारूती तथा प्रशिक्षु अमित सिंह, मनीष, राकेश, केंसिल, थांद्रेसो, मुकेश, नानक रॉय, सामंत सरकार, एल गान्गरे आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें