ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरचुनावी प्रचार में श्रीनगर के विकास के मुद्दे गायब

चुनावी प्रचार में श्रीनगर के विकास के मुद्दे गायब

आठ जुलाई को है श्रीनगर नगर पालिका का चुनाव

चुनावी प्रचार में श्रीनगर के विकास के मुद्दे गायब
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 28 Jun 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर नगर पालिका का चुनाव आठ जुलाई को है। इसके लिए चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ी हुई है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा श्रीनगर के विकास की प्राथमिकताएं जनता के सामने नहीं रखी गई हैं। जिससे अपने प्रत्याशी का चुनाव करने में मतदाताओं का स्पष्ट रूख नजर नहीं आ रहा है। मतदाताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे गायब दिखाई दे रहे हैं।

श्रीनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस व चार निर्दलीय सहित कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनकी ओर से घर-घर संपर्क के साथ ही वाहनों व सोशल मीडिया पर प्रचार जोर-शोरों से किया जा रहा है। लेकिन इस चुनावी शोर में शहर के विकास, समस्याओं के निदान व प्रत्याशियों का विजन से सबंधित मुद्दे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। मतदाता चुनावी शोर से परेशान होकर प्रत्याशियों के मुद्दों की बाट जोह रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि प्रत्याशियों को अपने विकास की प्राथमिकताएं व भविष्य की योजनाएं तय करनी चाहिए। जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग किसके पक्ष में करना है इसका निर्णय ले सके। केवल चुनावी प्रचार में बढ़त के आधार पर ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में वह अपने मत का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें