ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर बेस अस्पताल को 20 नए वेंटिलेटर मिले

श्रीनगर बेस अस्पताल को 20 नए वेंटिलेटर मिले

वीर चंद्र सिंह गढ़वाल आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान(मेडिकल कॉलेज) के बेस टीचिंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 20 नए वेंटिलेटर मशीनों का शुभारंभ हो गया...

श्रीनगर बेस अस्पताल को 20 नए वेंटिलेटर मिले
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 24 Jul 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर चंद्र सिंह गढ़वाल आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान(मेडिकल कॉलेज) के बेस टीचिंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 20 नए वेंटिलेटर मशीनों का शुभारंभ हो गया है। श्रीनगर विधायक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए 20 और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। इन्हें भी शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा। कहा अस्पताल में अब 46 वेंटिलेटर काम करने लगेंगे। राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को हाईटेक बनाए जाने का कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 20 हाईटेक वेंटिलेटर चालू होने से पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं की जाएगी। जल्दी ही रोडवेज अड्डे को भी हाईटेक व भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने में राज्य मंत्री की ओर से अथक प्रयास किया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, श्रीनगर मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्रा, विकास कुकरेती, पंकज सती, विनय घिल्डियाल, मानव बिष्ट, सुधीर जोशी, सुरेंद्र बुटोला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें