ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरशैमफौर्ड स्कूल में बच्चों को पतंग बनाने के गुर सिखाये

शैमफौर्ड स्कूल में बच्चों को पतंग बनाने के गुर सिखाये

बसंती पंचमी के आगमन पर शैमफौर्ड स्कूल बेलकंडी देहलचौरी में स्कूली बच्चों ने बसंत के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की...

शैमफौर्ड स्कूल में बच्चों को पतंग बनाने के गुर सिखाये
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 10 Feb 2019 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बसंती पंचमी के आगमन पर शैमफौर्ड स्कूल बेलकंडी देहलचौरी में स्कूली बच्चों ने बसंत के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जबकि बसंत के गीत गाकर बसंत का स्वागत किया।

बसंत पंचमी को पंतगों का त्यौहार भी कहा जाता है, इसलिए स्कूल प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में वर्षों से पतंग बनाने का काम करने वाले सईद अहमद को कार्यक्रम में बुलाया। जिनके द्वारा बच्चों को रंगबरंगी पतंग बनाने के गुर सिखाये गये। जबकि बच्चों से मौके पर ही पंतग बनायी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य शशि कला नेगी ने कहा कि पतंग कैसे हमारे जीवन में विपरित परिस्थितियों में भी हिम्मत से ऊंचाईयों में उड़ना सिखाती है। जबकि बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व समझाया गया। इस मौके पर प्रत्यूष पंवार, अंकित, बीएल मधुर, स्वाति, आरती, मुक्ता, शालिनी आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें