ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरशोध एवं शैक्षिक गुणवत्ता हेतु संचेतना एवं जिज्ञासा जरूरी: प्रो. बागड़ी

शोध एवं शैक्षिक गुणवत्ता हेतु संचेतना एवं जिज्ञासा जरूरी: प्रो. बागड़ी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की ओर से कंप्यूटेशनल टेक्निक इन रिसर्च मैथडोलॉजी फार साइंसेज एंड सोशल साइंसेज विषय पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न...

शोध एवं शैक्षिक गुणवत्ता हेतु संचेतना एवं जिज्ञासा जरूरी: प्रो. बागड़ी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 31 Jul 2019 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की ओर से कंप्यूटेशनल टेक्निक इन रिसर्च मैथडोलॉजी फार साइंसेज एंड सोशल साइंसेज विषय पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एवं गढ़वाल विवि के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. एससी बागड़ी ने कहा कि शोध एवं शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु संचेतना एवं सतत जिज्ञासा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने अंदर छुपी संचेतना को पहचानना होगा एवं सतत जिज्ञासा के साथ इसे सही दिशा देनी होगी। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विवि के आंतरिक गुणवत्ता प्रत्यायन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. ओपी गुसांई ने कहा कि विशिष्ट विज्ञानों के साथ सामाजिक विज्ञानों में भी आंकड़ों का विश्लेषण महत्वपूर्ण होता है। इस दृष्टिकोण से इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम अंत्यंत उपयोगी है। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की निदेशिका प्रो. इंदू पांडेय खंडूड़ी ने कार्यक्रम की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के उच्च शिक्षा में कार्यरत 36 प्रतिभागी शिक्षकों ने सफलतापूर्ण प्रशिक्षण पूर्ण किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। संचालन सेंटर की रिसर्च एसोसिएट डा. कविता भट्ट ने किया। मौके पर डा. विजय प्रकाश, डा.राहुल कुंवर सिंह, डा. सीमा धवन, डा. अजय सेमल्टी, डा. मोना सेमल्टी, विवेक कुंवर, धूम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें