ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में मानकों के अनुरूप नहीं बन रही सड़क किनारे नालियां

श्रीनगर में मानकों के अनुरूप नहीं बन रही सड़क किनारे नालियां

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर श्रीकोट और श्रीनगर के बीच एनएच लोनिवि द्वारा कराये जा रहे नालियों के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों ने मानकों के विपरित कार्य करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में लोगों...

श्रीनगर में मानकों के अनुरूप नहीं बन रही सड़क किनारे नालियां
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 16 May 2019 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर श्रीकोट और श्रीनगर के बीच एनएच लोनिवि द्वारा कराये जा रहे नालियों के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों ने मानकों के विपरित कार्य करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देने के साथ ही एनएच के अधिकारियों के वार्ता की। कहा कि जो कार्य चल रहा है वह भी धीमी गति से चल रहा है। एनएच के अधिकारियों से मिले श्रीकोट निवासी नरेश नौटियाल, पूर्व क्षेपंस सदस्य विभोर बहुगुणा ने कहा कि नालियों का सही तरीके से निर्माण नहीं हो रहा है। कहा कि पूर्व में सड़क की चौड़ी साढ़े बाहर मीटर तय की गई थी, उसे कम कर 10 मीटर कर दिया है। जबकि पूर्व में सड़कों के दोनो तरफ सैकड़ों पेड़ काटे गये है। नालियों का निर्माण में सही सम्मरेखण नहीं किया गया। नालियों के ऊपर बन रहे स्लेब में दरारें पड़ गयी है। जबकि समय-समय पर पानी नहीं डाला जा रहा है। जिससे धूल-मिट्टी उड़ने से जनता का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य भी एनएच द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है। स्थानीय निवासी विनोद शैली, विजय त्रिवेन्द्री, राम सिंह, सीराज अहमद, आनंद मोहन, विजय रावत, मूर्ति सिंह, मनीष, त्रिलोक दर्शन थपलियाल, प्रताप सिंह, गौरव थपलियाल, हरेन्द्र पंवार आदि ने कहा कि यदि जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो एनएच लोनिवि के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इधर एनएच लोनिवि के ईई मनोज बिष्ट ने बताया कि निर्माण कार्य मानकों के अनुसार चल रहा है। जहां शिकायत है, वहां जांच कर जल्द ठीक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पानी भी बराबर सड़क पर डाला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें