Rishikesh-Badrinath Highway Potholes Cause Distress for Travelers and Locals स्वीत से कीर्तिनगर तक एनएच पर गड्ढों से आमजन परेशान, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsRishikesh-Badrinath Highway Potholes Cause Distress for Travelers and Locals

स्वीत से कीर्तिनगर तक एनएच पर गड्ढों से आमजन परेशान

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में जलभराव और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 3 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
स्वीत से कीर्तिनगर तक एनएच पर गड्ढों से आमजन परेशान

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वीत से कीर्तिनगर तक कई जगहों पर गड्ढे होने से यात्री और आमजन परेशान हो गए हैं। एनएच पर इन गड्ढों में हिचकोलों के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पार्षद सूरज नेगी, स्थानीय निवासी लाल सिंह नेगी, बिरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, दिनेश भट्ट और मुकेश पुरी ने इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन गड्ढों के कारण आम जनता और यात्रा करने वाले लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा, श्रीनगर से श्रीकोट बेस अस्पताल जाने वाले वाहनों के लिए भी स्थिति गंभीर हो चुकी है। सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा और गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के पास रेलवे टनल का निर्माण कार्य भी इस समस्या को और बढ़ा रहा है, जहां खनन ट्रकों की आवाजाही से गीली मिट्टी सड़क पर चिपक जाती है। धूप लगते ही यह मिट्टी धूल में बदल जाती है, जिससे नजदीकी स्कूलों के बच्चों और आस-पास के घरों में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने एनएच लोनिवि के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द गड्ढों को भरा जाए और चारधाम यात्रा को देखते हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति में सुधार किया जाए। अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उधर, एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान ने बताया कि राजमार्ग पर भारी ट्रकों की आवाजाही से गड्ढे बनते हैं, जिन्हें कई बार भरा गया है, लेकिन रेलवे निर्माण कार्य और लोडर ट्रकों के चलते स्थिति फिर से खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन यह बिछाए गए डामर को उखाड़ देता है। हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि आमजन और यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा और रेलवे अधिकारियों से बैठक कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।