ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरधरातल पर कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी

धरातल पर कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के मानव विज्ञान विभाग की पहल पर देहरादून में हिमालय में जीवन एवं जीविका पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव व निदान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में 30...

धरातल पर कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 11 Jun 2019 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के मानव विज्ञान विभाग की पहल पर देहरादून में हिमालय में जीवन एवं जीविका पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव व निदान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में 30 कर्मयोगियों को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। उत्तराखंड के जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे इन कर्मयोगियों को जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के हीरो अंलकरण से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संयोजक प्रो. विद्या सिंह चौहान एवं सचिव डा. अरविंद दरमोड़ा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर स्वावलंबन एवं स्वरोजगार की मिसाल कायम करने वाले लोगों को तलाश कर उन्हें सम्मान दिया गया। कहा भारत सरकार के पूर्व सचिव डा. कमल टॉवरी डीएचडीसी के निदेशक डा. मोहन सिंह रावत गांववासी, गढ़वाल विवि के पूर्व डीन प्रो. जेपी पचौरी, हेडलवर्ग जर्मनी विवि की पूर्व मानवशास्त्री इरमल मारला एवं वन विभाग के ब्रांड अंबेसडर जगत सिंह चौधरी के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया। हिमालय बचाओ आंदेालन के संयोजक समीर रतूड़ी ने कहा कि गढ़वाल विवि के मानव विज्ञान विभाग की पहल पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कर्मयोगियों का सम्मान किया जाना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि जो लोग धरातल पर कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान होना जरूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें