ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरकुलपति के आदेश पर शोधार्थियों ने जताई नाराजगी

कुलपति के आदेश पर शोधार्थियों ने जताई नाराजगी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शोधार्थियों व छात्र संघ ने 10 मई से 30 जून तक शोध छात्रों को अपने-अपने विभागों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कुलपति द्वारा जारी किए गए आदेश पर...

कुलपति के आदेश पर शोधार्थियों ने जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 02 Apr 2019 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शोधार्थियों व छात्रसंघ ने 10 मई से 30 जून तक शोध छात्रों को अपने-अपने विभागों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कुलपति द्वारा जारी किए गए आदेश पर नाराजगी जताई है। शोधार्थियों ने कहा है कि कुलपति ने विभागाध्यक्षों को दिए आदेश में 10 मई से 30 जून तक किसी भी प्रकार का अवकाश न दिए जाने व सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक नियमित रूप से विभाग में उपस्थित रहने को कहा है। छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित उछोली व शोध छात्रा तथा पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडेय ने कहा कि यह आदेश शोध छात्रों का शोषण करने वाला आदेश है। कहा इससे शोध कार्य करने वाले छात्रों पर अनावश्यक रूप से अतिरिक्त दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि शोध छात्र नियमित रूप से अपने विभागों में उपस्थित रहते हैं। ऐसे में अचानक इस तरह का आदेश जारी किया जाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शोध क्षेत्र में जाने वाले शोधार्थी इस आदेश से असमंजस में हैं। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विवि प्रशासन पर गेस्ट फैकल्टी के बदले का काम रिसर्च स्कॉलर से लिए जाने का आरोप भी लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें