ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरसोशल मीडिया पर दुर्घटना की अपवाह फैलाने वाले पर होगा केस

सोशल मीडिया पर दुर्घटना की अपवाह फैलाने वाले पर होगा केस

सोशल मीडिया ‘फेसबुक और व्हट्स-एप पर गुरुवार शाम को वायरल हुई बस हादसे की एक सूचना ने तंत्र की नींद उड़ा दी। देर रात तक पुलिस टीम जहां व्हट्स-एप पर आई इस सूचना की पुष्टि के लिए गुमखाल-सतपुली के मध्य...

सोशल मीडिया पर दुर्घटना की अपवाह फैलाने वाले पर होगा केस
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 16 Feb 2018 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया ‘फेसबुक और व्हट्स-एप पर गुरुवार शाम को वायरल हुई बस हादसे की एक सूचना ने तंत्र की नींद उड़ा दी। देर रात तक पुलिस टीम जहां व्हट्स-एप पर आई इस सूचना की पुष्टि के लिए गुमखाल-सतपुली के मध्य दुर्घटनाग्रस्त बस की तलाश में जुटी रही, वहीं कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भी कई वार्डों को खाली कर घायलों का इंतजार होता रहा। इधर, सूचना झूठी पाए जाने के बाद शुक्रवार सुबह ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने साइबर सेल को अफवाह फैलाने वाले की पहचान करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई शुरू की गई है।गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया पर आई एक सूचना जंगल में आग की तरह फैली। इसके तहत नजीबाबाद-बुआखाल नेशनल हाईवे पर सतपुली-गुमखाल के मध्य ग्राम गहड़ के समीप जीमएओयू की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही गई थी। साथ ही यह भी कहा गया कि बस कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी। सूचना में दुर्घटना में सात यात्रियों के मरने व 22 यात्रियों के घायल होने की बात कही गई। इधर, सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस ने भी गुमखाल-सतपुली के मध्य दुर्घटनाग्रस्त बस की तलाश शुरु कर दी, लेकिन कई चक्कर काटने के बाद भी बस का कहीं पता नहीं चला। जबकि कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भी घायलों के उपचार को तमाम व्यवस्थाएं कर दी गई। कुछ वार्डों को घायलों के लिए खाली करवा दिया गया। साथ ही स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए।इस मामले में एसएसपी जगतराम जोशी ने सख्त रवैया अपनाते हुए साइबर सेल को मामले की जांच सौंप दी है। एसएसपी ने बताया कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को किसी कीमत में नहीं बख्शा जएगा। बताया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें