ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरओबीसी के दर्जा मिलने से राठ के युवाओं को मिल रहा फायदा

ओबीसी के दर्जा मिलने से राठ के युवाओं को मिल रहा फायदा

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राठ क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा मिलने का फायदा अब युवाओं को सरकारी नौकरी में मिलने लगा है। जिन शिक्षा मित्रों की नौकरी खतरें में पड़ गई थी, उन्होंने ओबीसी आरक्षण के...

ओबीसी के दर्जा मिलने से राठ के युवाओं को मिल रहा फायदा
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 01 Sep 2019 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राठ क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा मिलने का फायदा अब युवाओं को सरकारी नौकरी में मिलने लगा है। जिन शिक्षा मित्रों की नौकरी खतरे में पड़ गई थी। उन्होंने ओबीसी आरक्षण के अन्तर्गत टीईटी की परीक्षा पास कर शिक्षा विभाग में पक्की नौकरी पाई है। राठ क्षेत्र के लगभग 17 शिक्षा मित्रों को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिला है। ओबीसी होने का फायदा मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने ओबीसी का दर्जा दिलाने वाले पूर्व विधायक गणेश गोदियाल का आभार प्रकट किया है। विदित है कि ग्राम स्तर पर शिक्षा मित्रों की पूर्व में नियुक्तियां हुई थी, किंतु उनके द्वारा टीईटी पास नहीं की गई थी, जिससे उनके सम्मुख रोजगार संकट पैदा हो गया था, किंतु राठ क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा मिलने पर ओबीसी के आरक्षण में उक्त शिक्षा मित्रों में टीईटी पास करने का मौका मिला। क्षेत्रीय निवासी राजेश चमोली ने बताया कि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल द्वारा राठ क्षेत्र के लोग जो लम्बे समय से ओबीसी का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। वह मांग वर्ष 2016 में पूर्व विधायक गणेश गोदियाल द्वारा पूरी की गई। जिसका लाभ आज क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नौकरी में मिल रहा है। जिन शिक्षा मित्रों की नौकरी सरकार ने खतरें में डाल थी, उन शिक्षा मित्रों को आज ओबीसी का लाभ मिलने से टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर स्थाई नौकरी मिली है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ओबीसी का लाभ मिलने पर शिक्षा मित्रों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा पूर्व विधायक का आभार जताया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें