ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगररक्षाबंधन का त्यौहार परमात्मा शिव की ओर से बांधा बंधन- बीके ऊषा

रक्षाबंधन का त्यौहार परमात्मा शिव की ओर से बांधा बंधन- बीके ऊषा

प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंटआबू राजस्थान के श्रीनगर सेवा केन्द्र में रक्षाबंधन का महोत्सव सप्ताह मनाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सेवा केन्द्र में...

रक्षाबंधन का त्यौहार परमात्मा शिव की ओर से बांधा बंधन- बीके ऊषा
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 20 Aug 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू राजस्थान के श्रीनगर सेवा केन्द्र में रक्षाबंधन का महोत्सव सप्ताह मनाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सेवा केन्द्र में ईश्वरीय ज्ञान के साथ ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा विश्व व मानव शांति के लिए कराये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर सेवा केन्द्र की ब्रह्माकुमारी बहिनों ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद देने के साथ ही रक्षा के पर्व की शुभकामनाएं दी। रक्षाबंधन सप्ताह के मौके पर विवि के माउंटआबू से पहुंचे मुख्य अतिथि बीके लक्ष्मी चंद ने बताया कि ईश्वरी कर्तव्य के यादगार रूप में साल में एक दिन मनाये जाने वाले रक्षाबंधन की शिक्षा को हम प्रतिदिन समृद्धि में रखे तो वह दिन दूर नहीं जब सुरक्षा का भार उठाने वाले भाईयों से ये सृष्टि सुसज्जित हो उठेगी। विवि के हरियाणा असंद केन्द्र की निर्देशिका बीके ऊषा ने कहा कि रक्षा के लिए परमपिता शिव की ओर से बांधा गया बंधन ही रक्षाबंधन है। यह मर्यादा का बंधन और सद्गुणों का बंधन है। इस मौके पर बीके प्रीति, प्ररेणा, ज्योति, भोपाल चौधरी, मुन्नी पांडेय, डॉ.कमलेश भारती, प्रो.जीके तिवारी, कमला रावत, बिमला रावत, अंकित रावत, अनुराग, प्रमोद, पूनम, दीपा, आशा, राजीव विश्नोई, गुडिया गुप्ता, सुरेन्द्र, विपिन, डौली विश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें