ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरप्री-पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी

प्री-पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसरों सहित सबंद्ध कॉलेजों में प्री-पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रवेश...

प्री-पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 29 Jun 2020 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसरों सहित सबंद्ध कॉलेजों में प्री-पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रवेश प्रक्रिया बाधित होने से छात्र परेशान हैं। छात्रों की परेशानी एवं कोरोना के चलते विवि 300 से अधिक सीटों पर ऑनलाइन तरीके से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने का विचार कर रहा है।गढ़वाल विवि के प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा गत वर्ष 17 नवंबर को संपन्न हो गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम जनवरी में घोषित किया गया। विवि की ओर से मार्च में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की योजना थी। लेकिन अभी कई विषयों में साक्षात्कार के परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना महामारी के चलते लगातार हो रही देरी से छात्र असमंजस की स्थिति से गुजर रहे हैं। विवि के प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. एसएस रावत ने बताया कि प्री-पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। कोरोना के कारण इसमें देरी हुई है। अब विवि दो-तीन दिन के अंदर ऑनलाइन एडमिशन शुरू करने जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें