ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में रेलवे प्रभावितों का प्रदर्शन

श्रीनगर में रेलवे प्रभावितों का प्रदर्शन

पिछले 40 दिन से नैथाणा में धरना प्रदर्शन कर रहे रानीहाट और नैथाणा के रेलवे प्रभावित ग्रामीणों ने मंगलवार को श्रीनगर में जुलूस प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित रेलवे प्रभावितों ने सरकार व रेलवे निगम...

श्रीनगर में रेलवे प्रभावितों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 18 Feb 2020 02:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 40 दिन से नैथाणा में धरना प्रदर्शन कर रहे रानीहाट और नैथाणा के रेलवे प्रभावित ग्रामीणों ने मंगलवार को श्रीनगर में जुलूस प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित रेलवे प्रभावितों ने सरकार व रेलवे निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रभावितों ने रेलवे स्टेशन रानीहाट-नैथाणा के नाम पर बनाए जाने व प्रत्येक परिवार के सदस्य को स्थायी रोजगार दिलाए जाने की मांग की।

जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूड़ी व ग्राम प्रधान आशा देवी ने कहा कि रानीहाट व नैथाणा के ग्रामीणों की सारी जमीन रेलवे के लिए चली गई है। उन्होंने कहा वह रेलवे लाइन के विरोधी नहीं हैं, लेकिन जमीन के बदले उन्हें स्थायी रोजगार दिया जाना जरूरी है। जिससे उनके सामने भविष्य में रोजगार व आर्थिकी की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का निर्माण रानीहाट में किया जा रहा है जबकि इसका नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन रखा गया है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन रानीहाट-नैथाणा के नाम पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। उपेक्षा किए जाने पर उन्हें रेलवे का कार्य बाधित करने के लिए विवश होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में प्रेमबल्लभ नैथानी, रोशनी देवी, भारती देवी, संगीता देवी, पूनम देवी, गोदांबरी देवी, संपत्ति देवी, विमला देवी, बीरा देवी, थापा देवी, कमला देवी, कल्पू देवी, मुकेश भट्ट, भीम सिंह, धन किशोर, राजेंद्र, विक्रम सिंह, मनीष नेगी, ध्यान सिंह, रमेश, प्रदीप राणा, आशीष भट्ट, प्रदीप चौहान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें