ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरबेस अस्पताल में सीटी स्केन न होने से जनता परेशान

बेस अस्पताल में सीटी स्केन न होने से जनता परेशान

राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में विगत 10 माह से अधिक समय से खराब पड़ी सीटी स्केन मशीन को अभी तक ना तो ठीक हो पायी है और नाही नयी मशीन अभी तक अस्पताल प्रशासन को मुहैया हो पायी है। जिससे सीटी...

बेस अस्पताल में सीटी स्केन न होने से जनता परेशान
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 14 Jan 2019 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में विगत 10 माह से अधिक समय से खराब पड़ी सीटी स्केन मशीन अब तक ना तो ठीक हो पायी है और ना ही नयी मशीन अब तक अस्पताल प्रशासन को मुहैया हो पायी है। जिससे सीटी स्केन के लिए दूरदराज से आने वाले मरीजों को अस्पताल में सीटी स्केन न होने से बैरंग वापस लौटना पड़ता है। लोगों की उक्त समस्या के प्रति अभी तक चिकित्सा शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है।बेस चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन होने से 500-1000 रूपये तक जांच हो जाती थी, किंतु विगत दस माह से बंद पड़ी सीटी स्केन मशीन कक्ष में अब तक नई मशीन नहीं आ पाई है। स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पूर्व में घोषणा की थी, कि हंस फाउंडेशन की ओर से सीटी स्केन सहित अन्य उपकरण बेस अस्पताल को दिये जा रहे हैं, किंतु वह घोषणा भी पूरी नहीं हो पाई है। जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों से आने वाले मरीजों को सीटी स्केन के लिए परेशान होना पड़ता है। सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज देने की बात कर रही है, यदि मरीज को सीटी स्केन कराना है तो बेस अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा ही नहीं है, ऐसे में आयुष्मान योजना का लाभ जनता चाहते हुए भी नहीं ले पा रही है। अस्पताल प्रशासन भी वही सुविधा दे पायेगा जो अस्पताल में संचालित हो रही है। ऐसे में जनता को अन्य चिकित्सा सेवा के लिए दून अस्पतालों के लिए रेफर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द मेडिकल कॉलेज की दशा सुधारे जाने की मांग की है। कहा कि सीएम के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग होने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त असुविधाओं के संदर्भ में कोई संज्ञान शासन स्तर से नहीं लिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें