ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगर21वें प्रतिभा सम्मान समारोह में सौ से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित

21वें प्रतिभा सम्मान समारोह में सौ से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित

श्रीनगर क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को...

21वें प्रतिभा सम्मान समारोह में सौ से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 03 Jun 2019 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा सम्मान समारोह विगत 21 वर्षों से किया जा रहा है। बच्चों को सम्मान मिलने पर अभिभावकों ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए चमोला का आभार प्रकट किया। जबकि छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुतियां दी। श्रीनगर में शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के वनपस्पति विज्ञान विभाग के प्रो़ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को सम्मान करना एक सराहनीय पहल है। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। भंडारी ने सम्मान समारोह आयोजित करने वाले शिक्षक चमोला की इस पहल की प्रशंसा की। निर्वतमान पालिकाध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठानी ने कहा कि छात्र ही संपूर्ण राष्ट्र की धरोहर होते है। इनके अंदर अद्भुत प्रतिभा छिपी रहती है, इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभा उजागर होती है। उन्होंने प्रतिभाओं को अपने निजी व्यय पर सम्मानित करने वाले चमोला को एक आदर्श शिक्षक बताया। विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के महामंत्री मुकेश काला ने भी 21 वर्षो से बाल प्रतिभा सम्मान करना छात्रों के लिए एक सराहनीय योगदान है। कार्यक्रम में मंयक पंत, मीनाक्षी जोशी, भावना पंवार, हिमानी, अमर नौटियाल, आयुष रघुवंशी, निखिल पंवार, माधुरी, सीमा, दीपाली, अनिल सेंदवाल, प्रवेश चमोली, सौरभ भारती, मुकेश मैठानी, मदन मोहन नौटियाल आदि मौजूद थे। इस मौके पर नशा उन्मूलन की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें