ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में गो शाला को शिफ्ट करने के आदेश

श्रीनगर में गो शाला को शिफ्ट करने के आदेश

श्रीनगर में नए बस अड्डा परिसर में संचालित हो रही गोशाला को प्रशासन ने दूसरी जगह शिफ्ट कराए जाने के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम श्रीनगर की ओर से जारी किए गए आदेश में यहां संचालित हो रही गोशाला को...

श्रीनगर में गो शाला को शिफ्ट करने के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 16 Jun 2017 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर में नए बस अड्डा परिसर में संचालित हो रही गोशाला को प्रशासन ने दूसरी जगह शिफ्ट कराए जाने के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम श्रीनगर की ओर से जारी किए गए आदेश में यहां संचालित हो रही गोशाला को उन्होंने नियम विरुद्ध करार दिया है। बस अड्डे के एक भाग पर गोशाला संचालित होने से वाहनों की पार्किंग क्षमता काफी घट गई है, जिससे शहर में वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। प्रशासन ने गोशाला के लिए बछेतू लग्गा उफल्डा में राजस्व भूमि के चयन का प्रस्ताव देते हुए 15 दिन के अंदर गोशाला का निर्माण कराए जाने के आदेश दिए हैं।एसडीएम श्रीनगर की ओर से नगर पालिका ईओ को भेजे गए पत्र में आरटीई कार्यकर्ता और भाजपा नेता कुशलानाथ के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि आरटीई कार्यकर्ता ने नियम विरूद्ध आवंटित की गई गोशाला को उचित जगह शिफ्ट कराने का अनुरोध किया है। तहसीलदार द्वारा जांच कराने पर 30 मई को जांच आख्या प्रस्तुत की गई है। जिसमें अवगत कराया गया है कि नगर पालिका द्वारा बतौर किराएदार गोशाला हेतु भू-आवंटन किया गया हैतो इसका प्रमाण प्रस्तुत करें। गोशाला के निकट कोई चारागाह नहीं है। एसडीएम एमडी जोशी ने ईओ नगर पालिका को तत्काल आदेशों का पालन कर कार्यवाही से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 20 साल बाद आई प्रशासन को नए बस अड्डे की याद श्रीनगर। प्रशासन को आखिर 20 साल बाद नए बस अड्डे की याद आ ही गई। 1997-98 के करीब वजूद में आया यह बस अड्डे निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। पिछले करीब तीन सालों से यहां पर स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज के प्रयासों व नगर पालिका के सहयोग से गोतीर्थाश्रम की गोशाला संचालित की जा रही है। जिसके पास ही शराब की दुकान भी संचालित हो रही है। प्रशासन द्वारा 15 दिन के अंदर गोशाला को अन्य शिफ्ट कराए जाने के सूचना से गोतीर्थाश्रम समिति प्रशासन के रवैए से हैरान है। गोतीर्थाश्रम के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी का कहना है कि बस अड्डा परिसर में गोतीर्थाश्रम के साथ ही शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है। प्रशासन ने गोशाला को शिफ्ट करने के आदेश दे दिए, लेकिन बस अड्डा परिसर में संचालित हो रही शराब की दुकान को शिफ्ट करने का साहस प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है। जबकि गोतीर्थाश्रम व स्थानीय लोगों की ओर से इसके विरोध में आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है। उन्होंने कहा पहले प्रशासन शराब की दुकान हटाए उसके बाद गोशाला की बात करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें