ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरअग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं

अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं

श्रीनगर में संचालित हो रहे करीब आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों को अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। हालांकि यह कोचिंग सेंटर पहली या दूसरी मंजिल के एक-एक सभागार में संचालित हो रहे हैं। बावजूद सुरक्षा...

अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSat, 25 May 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर में संचालित हो रहे करीब आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों को अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। हालांकि यह कोचिंग सेंटर पहली या दूसरी मंजिल के एक-एक सभागार में संचालित हो रहे हैं। बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं यहां तक कि विभाग के पास कोचिंग सेंटरों का रिकार्ड भी नहीं है। अग्निशमन विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अनुसूया प्रसाद गौड़ का कहना है कि श्रीनगर में कोचिंग सेंटर संचालन के लिए अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटरों को निरीक्षण कर मानकों का पालन कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में कई शॉपिंग कॉम्लैक्स बनाए गए हैं। जिनमें से अधिकतर कॉम्पलैक्स मानकों पर खरे नहीं हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर कॉम्पलैक्सों का निरीक्षण किया जाता है। इनमें अग्निशमन यंत्र लगाए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें