ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में एनआईटी के लिए आंदोलन शुरू

श्रीनगर में एनआईटी के लिए आंदोलन शुरू

सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस का निर्माण शुरू कराए जाने की मांग को लेकर प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू दिया है। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि...

श्रीनगर में एनआईटी के लिए आंदोलन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 15 Jun 2017 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस का निर्माण शुरू कराए जाने की मांग को लेकर प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू दिया है। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भाजपा के प्रदेश व केंद्र सरकार एनआईटी के निर्माण में जबरदस्ती विलंब कर रही है। जिससे जनता में आक्रोश पनप रहा है। कहा यदि जल्द ही एनआईटी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। गणेश मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि एनआईटी के लिए आवश्यक 120 हे. भूमि के एवज में 154 हे. भूमि सन 2013 में तहसील प्रशासन द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी। 2014 में ही उक्त भूमि की चाहरदिवारी का कार्य भी संपन्न होने के साथ ही वन विभाग द्वारा पेड़ों का पातन भी करा दिया गया था। इसकी डीपीआर तैयार कर अब इसके निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले नहीं तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन के लिए क्षेत्रीय जनता सड़कों पर उतरने को विवश हो जाएगी। मौके पर शक्ति प्रसाद कगडियाल, जेपी पोखरियाल, इंतजार हुसैन, चंद्र सिंह नेगी, मदन मोहन नौटियाल, संजय घिल्डियाल, जुल्फकार हुसैन, आरएस शुक्ला, भूपेंद्र पुंडीर, शंकर सिंह, हर्षमणि मुयाल, झाबर सिंह रावत, सुरजीत सिंह बिष्ट, गायत्री देवी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें