ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरएचआरडी मंत्रालय के निर्देश पर एनआईटी में भर्ती प्रक्रिया श्रीनगर में ही होगी

एचआरडी मंत्रालय के निर्देश पर एनआईटी में भर्ती प्रक्रिया श्रीनगर में ही होगी

एनआईटी श्रीनगर में विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती का परीक्षा केन्द्र जयपुर राजस्थान बनाये जाने से स्थानीय लोगों में एनआईटी प्रशासन के खिलाफ रोष था। जिसको देखते हुए एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश...

एचआरडी मंत्रालय के निर्देश पर एनआईटी में भर्ती प्रक्रिया श्रीनगर में ही होगी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 16 Aug 2019 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एनआईटी श्रीनगर में विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती का परीक्षा केन्द्र जयपुर राजस्थान बनाये जाने से स्थानीय लोगों में एनआईटी प्रशासन के खिलाफ रोष था। जिसको देखते हुए एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से वरिष्ठ भाजपा नेता जयबल्लभ पंत ने वार्ता की थी, जिस पर एमएचआरडी मंत्रालय से एनआईटी प्रशासन को जयपुर में भर्ती केन्द्र रद्द करते हुए श्रीनगर में ही भर्ती करने के आदेश जारी हुए है। जिससे भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं में खुशी का माहौल है। विदित है कि एनआईटी श्रीनगर में नॉन टीचिंग सहित विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। किंतु एनआईटी प्रशासन ने उक्त पदों पर भर्ती प्रकिया के लिए केन्द्र एनआईटी जयपुर बनाया गया था। जिससे प्रदेश के युवाओं में रोष था। जबकि स्थानीय लोग भी एनआईटी प्रशासन के इस फैसले से नाराज थे। जिसको देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जयबल्लभ पंत के नेतृत्व में भाजपाईयों ने एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता की। जिस पर एमएचआरडी से जल्द एक्शन लेते हुए एनआईटी प्रशासन से जयपुर का आदेश रद्द करने का फैसला देते हुए एनआईटी के रजिस्ट्रार द्वारा श्रीनगर एनआईटी कैंपस में ही लिखित एवं साक्षात्कार कराने का निर्णय लिया। भाजपा के अनूप बहुगुणा, जीतेन्द्र रावत, देवेन्द्र मणि मिश्रा, कुशलानाथ ने एनआईटी में निकले पदों के साक्षात्कार व लिखित परीक्षा श्रीनगर में ही कराये जाने पर एमएचआडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट किया। वहीं प्रगतिशील जनमंच के प्रवक्ता सुजीत बिष्ट ने भर्ती परीक्षा का केन्द्र श्रीनगर में ही कराये जाने पर एमएचआरडी मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि प्रगतिशील जनमंच की बैठक में उक्त मामला उठाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें