New Parking Regulations Implemented at Veer Chandra Singh Garhwali Medical Institute बेस चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsNew Parking Regulations Implemented at Veer Chandra Singh Garhwali Medical Institute

बेस चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा

चिकित्सा अधीक्षक ने किया आदेश जारी दो दिनों के भीतर वाहन हटाने के निर्देश श्रीनगर,

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 6 Oct 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
बेस चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय श्रीकोट में पहुंचने वाले मरीजों और तीमारदारों को अब वाहन पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक ने दो दिनों के भीतर ओपीडी पार्किंग के बाहर लगे वाहनों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश रावत ने बताया कि मरीजों एवं तीमारदारों के लिए पार्किंग सुविधा को देखते हुए पूर्व में मेडिकल कालेज एवं बेस चिकित्सालय में कार्यरत समस्त संकाय सदस्यों, सीनियर रेजीडेंस, जूनियर रेजिडेंस, कार्मिकों और छात्र-छात्राओं को ओपीडी ब्लाक के बाहर बनी पार्किंग से वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गये थे, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है।

उन्होंने डॉक्टरों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं से ओपीडी ब्लाक से दोपहिया और चौपहिया वाहनों को हटाकर अपने आवासीय भवनों के नजदीक वाहन पार्क करने के निर्देश दिए। कहा कि जो भी चिकित्सक, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें चिकित्सालय आवासीय परिसर में अधिवासित नहीं है, उनको केवल अपनी कार्य अवधि में ही अपने वाहन ओपीडी पार्किंग में खड़े करने की अनुमति होगी। इसको लेकर भी औचक सत्यापन संबंधित विभागाध्यक्ष से कराया जा सकता है। उन्होंने ओपीडी पार्किंग के पास अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को दो दिनों के भीतर हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि जारी किए गये निर्देश पर अमल नहीं किया गया तो विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।