ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरज्योतिष विज्ञान को बढ़ावा देना जरूरी: त्रिपाठी

ज्योतिष विज्ञान को बढ़ावा देना जरूरी: त्रिपाठी

श्रीनगर। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प. सीताराम त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष में ही सभी समस्याओं...

ज्योतिष विज्ञान को बढ़ावा देना जरूरी: त्रिपाठी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSat, 19 May 2018 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प. सीताराम त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष में ही सभी समस्याओं का निदान है। राजस्थान भीलवाड़ा से हिमालय यात्रा पर पहुंचे प. सीताराम त्रिपाठी का यहां स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ज्योतिष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्योतिष के आधार पर समस्त गणनाएं संभव हैं। उन्होंने शंख निधि व शंख थेरेपी के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कहा उनकी यह 100वीं हिमालय यात्रा थी। 101वीं हिमालय यात्रा में वह 10 सदस्यीय दल के साथ हिमालय साधना-सिद्धि मिशन के तहत संजीवनी बूटी की खोज अभियान चलाएंगे। मौके पर स्थानीय ज्वैलर्स व समाज सेवी राजीव विश्नोई, नवीन प्रकाश नौटियाल सहित विवि के कई अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें