ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में मैराथन 10 अगस्त को

श्रीनगर में मैराथन 10 अगस्त को

नगर पालिका परिषद की ओर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए आगामी 10 अगस्त को मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया गया। इसके लिए दो वर्ग बनाए गए...

श्रीनगर में मैराथन 10 अगस्त को
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 31 Jul 2019 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद की ओर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी 10 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक वर्ग अंडर-16 तथा दूसरा वर्ग ओपन वर्ग रखा गया है। सुबह छह बजे से शुरू होने वाले अंडर-16 वर्ग की दौड़ रोडवेज बस अड्डे से बदरीनाथ मार्ग होते हुए एजेंसी मोहल्ला से वापस अपर बाजार होते हुए गोलापार्क तक होगी। जबकि ओपन वर्ग की दौड़ भी रोडवेज बस अड्डे से होते हुए गंगादर्शन बैंड से वापस गोला पार्क में समाप्त होगी।नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पालिका स्वच्छता के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक से सात अगस्त तक सोर्स सेग्रिगेशन कार्यक्रम चलाएगी। इसके तहत पालिका के सभी 13 वार्डों में एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, पालिका सभासद समेत अन्य कर्मचारी-अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा (जैविक/अजैविक) को अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को नगर क्षेत्र के समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहुत की गई है। मौके पर पालिका सभासद विभोर बहुगुणा भी मौजूद थे।पालिका क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमणश्रीनगर। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि पालिका क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में दुकानों में पालीथिन का उपयोग पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें