ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगर10 जुलाई को होगी लोक अदालत

10 जुलाई को होगी लोक अदालत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश के अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल के तत्वाधान में आगामी 10 जुलाई को जनपद...

10 जुलाई को होगी लोक अदालत
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 22 Jun 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश के अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल के तत्वाधान में आगामी 10 जुलाई को जनपद टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शमनीय ( कंपाउंड) प्रकृति के आपराधिक मामले, चेक अनादर के मामले, बैंक से संबंधित धन वसूली वाद, वैवाहिक मामले, सिविल प्रकृति आदि मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत आयोजन से पूर्व पक्षकारों के मध्य प्रारंभिक बैठक (प्री-मीटिंग) की जानी प्रस्तावित है। उक्त जानकारी कीर्ति नगर सिविल जज जूनियर डिविजन /न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा द्वारा दी गई। बताया गया कि लोक अदालत के बारे में आमजन तक जानकारी पहुंचाया जाना जरूरी है। ताकि लंबे समय से लंबित मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। कहा कीर्तिनगर कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बताया गया की यदि कोई व्यक्ति मामले का निस्तारण चाहता है तो वह 9 जुलाई 2021 तक स्वयं व जरिए अपने अधिवक्ता भौतिक रूप से या ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से प्रार्थना पत्र दे सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें