ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरचार दिन से विद्युत व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों में रोष

चार दिन से विद्युत व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों में रोष

खिर्सू ब्लॉक के श्रीकोट, खण्डाह, चडीगांव, बछेली आदि गांवों में विगत चार दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि कहा कि यदि...

चार दिन से विद्युत व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 25 Sep 2018 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

खिर्सू ब्लॉक के श्रीकोट, खण्डाह, चडीगांव, बछेली आदि गांवों में विगत चार दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि कहा कि यदि बुधवार तक विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरु होगा। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में गिरधारी सिंह, बीना देवी, सुरजीत सिंह, कमल रावत आदि ने कहा कि क्षेत्र में चार दिनों से लाइट नहीं है, जिस कारण क्षेत्रीय बच्चों के साथ ही लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने एसडीओ मनोज अग्रवाल से जल्द कार्यवाही की मांग की। कहा कि यदि बुधवार तक व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। विद्युत विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों को जल्द व्यवस्था सुचारु करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें