ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरजल्द ही संयुक्त अस्पताल में आयेगा बाल रोग विशेषज्ञ

जल्द ही संयुक्त अस्पताल में आयेगा बाल रोग विशेषज्ञ

राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारने तथा संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती के लिए देहरादून में राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने चिकित्सा महानिदेशक एवं सचिव के साथ बैठक ली। जिसमें संयुक्त अस्तपल...

जल्द ही संयुक्त अस्पताल में आयेगा बाल रोग विशेषज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 19 Jan 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारने तथा संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती के लिए देहरादून में राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने चिकित्सा महानिदेशक एवं सचिव के साथ बैठक ली। जिसमें संयुक्त अस्पताल में एक-दो दिन के भीतर बाल रोग डॉक्टर की तैनाती के आदेश दिये गये। जबकि मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन भेजे जाने पर निर्णय लिया गया।बैठक में मौजूद भाजपा के नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र रावत ने बताया कि बैठक में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने, दैनिक और नियत कर्मचारियों को समय पर मानदेय दिये जाने चिकित्सा शिक्षा सचिव को निर्देश दिये गये। साथ ही देहरादून के कर्मचारियों की भांति या समकक्ष मानदेय देने पर विचार किया गया। मेडिकल कॉलेज में नियमित फैकल्टी नियुक्त करने की प्रक्रिया जल्द होगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में को दो एम्बुलेंस देने तथा अन्य समस्याओं पर कॉलेज के प्राचार्य को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये। रावत ने कहा कि कॉलेज में जो भी कर्मचारी लगे है, उन्हें हटाया नहीं जायेगा। सफाई कर्मचारियों की भी लेगेगी बायोमैट्रिक हाजरीमेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग या ठेकेदार के अंडर में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों की भी अब बायोमैट्रिक हाजरी लग पायेगी। जिसके लिए शासन ने एक हफ्ते के भीतर बायोमैट्रिक हाजरी लगाये जाने के निर्देश दिये। इससे ठेकेदार के कर्मचारियों के बारे में पता लग पायेगा। सीटी स्कैन मशीन के लिए प्रस्ताव भेजेगा कॉलेजबेस अस्पताल में वर्षों से चल रही सीटी स्कैन मशीन के लगातार खराब होने पर राज्य मंत्री ने नई मशीन खरीदे जाने की बात कही। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को प्रस्ताव भेजे जाने को कहा गया है। जबकि प्रस्ताव पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कॉलेज प्रशासन लगातार भेज रहा है। किंतु अभी तक यह मशीन नहीं आई है। सरकार यदि जल्द सीटी स्केन मशीन देती है तो उन मरीजों को लाभ मिलेगा, जो बेस अस्पताल में सीटी स्कैन न होने पर प्राइवेट अस्पताल से 2500 से तीन हजार के बीच सीटी स्कैन करा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें