ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरग्रीन रेलवे लाइन को लेकर जन संवाद यात्रा आज से

ग्रीन रेलवे लाइन को लेकर जन संवाद यात्रा आज से

हिमालय बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में कर्णप्रयाग से ग्रीन रेलवे स्टेशन व ग्रीन रेलवे लाइन(तीर्थ-सेरे, हमारी पहचान) को लेकर जन-संवाद यात्रा निकाली...

ग्रीन रेलवे लाइन को लेकर जन संवाद यात्रा आज से
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 10 Feb 2020 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालय बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में कर्णप्रयाग से ग्रीन रेलवे स्टेशन व ग्रीन रेलवे लाइन (तीर्थ-सेरे, हमारी पहचान) को लेकर जन-संवाद यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बनाई जा रही रेलवे लाइन व रेलवे स्टेशनों को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित कर पर्यावरण एवं खेती को बचाना है। जन-संवाद यात्रा 12 फरवरी को कर्णप्रयाग से शुरू होगी। श्रीनगर जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में जन-संवाद यात्रा के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बनने वाले रेलवे लाइन में 12 स्टेशनों का निर्माण होना है। यह स्थान प्रमुख रूप से खेती या तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध हैं। देवप्रयाग, धारी देवी, रुद्रप्रयाग तीर्थस्थलों व मलेथा, नैथाणा, गौचर आदि स्थान अपने सेरों(खेती) को लेकर प्रसिद्ध हैं। मलेथा के साथ वीर माधो सिहं भंडारी के अमर बलिदान का इतिहास भी जुड़ा हुआ है। यात्रा संयोजक समीर रतूड़ी ने कहा कि रेलवे लाइन के दोनों ओर हरित पट्टी हो जिससे प्रदूषण से खेती का नुकसान कम हो सके। रेलवे स्टेशन में उपयोग होने वाले पंखे व लाइट सौर ऊर्जा से संचालित हों। स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था हो, जिससे स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन मिले। यात्रा के संरक्षक प्रेमबल्लभ नैथानी, प्रो. विद्या सिंह चौहान, डा. अरविंद दरमोड़ा, विनोद चमोली ने कहा कि जन संवाद यात्रा 14 फरवरी को देहरादून में संपन्न होगी। इससे पहले राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञान दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें