ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरप्रगतिशील जनमंच को गोदियाल ने दिया समर्थन

प्रगतिशील जनमंच को गोदियाल ने दिया समर्थन

बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार जनता को भ्रमित करने के बजाय धरातल पर कार्य शुरु करवाये। कहा कि जनता को मात्र आश्वासन ही दिये जा रहे है, किंतु काम शुरु...

प्रगतिशील जनमंच को गोदियाल ने दिया समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 19 Jan 2018 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार जनता को भ्रमित करने के बजाय धरातल पर कार्य शुरु करवाये। कहा कि जनता को मात्र आश्वासन ही दिये जा रहे है, किंतु काम शुरु कब होगा इस पर कोई सरकार की मंशा साफ नहीं दिखाई दे रही है। गोदियाल ने कहा कि पौड़ी जिले से ही सीएम और मंत्री बने, इसके बाद भी दिल्ली दरबार में दर्शन देने के बाद भी कोई सही निर्णय प्रदेश सरकार नहीं निकाल पा रही है। श्रीनगर में प्रगतिशील जममंच के आंदोलन को समर्थन देने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल दूसरी बार पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा उन्हें मौका नहीं दिया गया, किंतु वह फिर भी जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे। धरना स्थल पर मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक मांगों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है, जिसको लेकर 21 जनवरी को श्रीनगर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा। जबकि 30 जनवरी महात्मा गांधी बापू की पुण्य तिथि पर देहरादून में शहर की समस्याओं के लिए जनजागरण रैली निकाली जायेगी। रैली के संयोजक मोहन लाल और सह संयोजक विनोद को बनाया गया है। मशाल जुलूस का संयोजक सुधाकर भट्ट व गणेश कुकरेती को बनाया गया है। वक्ताओं ने सरकार द्वारा अभी तक समस्याओं पर कोई कारगर कदम न उठाये जाने की भर्त्सना की। इस मौके पर देव सिंह नेगी, जेपी पुरी, देवेन्द्र राणा, रतन सिंह, मोहन तिवाड़ी, राजेन्द्र थपलियाल, पीसी नौडियाल, सभासद सुधांशु नौडियाल, बसंती जोशी, गणेश भट्ट गणपति, सुधा तिवाड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र नेगी, विजय रावल, डीपी काला, विमला कोठियाल, भारती जोशी, रेशमा, अनिता बिष्ट, सुनीता पंवार, लक्ष्मी गुप्ता आदि धरने पर बैठे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें